डूब में आ रहा विरसा गांव, कोई नहीं सुध लेने वाला, ग्रामीणों ने दी जल समाधी की चेतावनी - मंडला लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। बिछिया विकास खंड के ग्राम पंचायत करंजिया के पोषक ग्राम विरसा के ग्रामीणों ने बताया की पूरा गांव डुब में आ रहा है. लेकिन कुछ ही लोगों का विस्थापन कर मुआवजा देकर हटा दिया गया है. वहीं बाकी बचे हुए लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. जबकि मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों तक इसकी जानकारी है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ''आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोगों के द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.'' ग्रामीणों में इतना गुस्सा देखने को मिल रहा है कि अब लोग डेम में जल समाधी लेने को तैयार हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ''पूरा विरसा गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. सिर्फ एक ही कच्चा रास्ता है 15 फिट का, वह भी बरसात में डेम के पानी से डूब जाता है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शासन-प्रशासन कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है, अब हम जाए तो कहां जाए.''