धार में भीषण हादसा, एक्सीडेंट के बाद कई वाहनों में लगी आग, जिंदा जले 3 लोग - धार में हादसे में वाहनों में आग लगी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-12-2023/640-480-20355401-thumbnail-16x9-dhar.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 25, 2023, 10:13 PM IST
धार। एमपी के धार जिले में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गणेश घाट पर आपस में टकराने से तीन से चार वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते वाहनों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोगों के जिंदा जलने की भी आशंका है. वहीं जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचा. जो आग बुझाने का प्रयास कर रहा है. बता दें घाट से उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित हो गया और आगे चल रही कार से टकरा गया. वहीं कार के आगे एक और वाहन जा रहा था. इस तरह वाहन टकराने और शार्ट सर्किट होने से वाहनों में भीषण आग लग गई है.