'रोटी' के बदले कुत्ते को मिली मौत, बेजुबान पर डंडे बरसाते रहे ग्रामीण, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो - रोटी पर कुत्ते की हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-01-2024/640-480-20432844-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 5, 2024, 7:57 AM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 11:45 AM IST
सतना। मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. छिरहाई गांव में कुछ लोगों ने एक डॉग की पीट-पीट कर जान ले ली. जिसका वीडियो भी सामने आया है. उसी वीडियो के संबंध में रामनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस प्रकरण की विवेचना में जुट गई है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि ''स्मिता सोनी नाम कि महिला ने शिकायत की है उनके डॉग के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा डंडे से क्रूरता के साथ पिटाई की गई है. मेरे डोगी ने आरोपियों के घर में घुसकर रोटी खा ली थी, तो उन्होंने मेरे कुत्ते को तब तक पीटा जब तक उसका दम नहीं निकल गया. वीडियो शिकायतकर्ता के पिता ने बनाया है. इस मामले में जांच की जा रही है.'' Maihar Dog Murder