Ujjain News: बाबा महाकाल की शरण में महाराष्ट्र की BJP नेत्री व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे - भगवान महाकाल के दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। महाराष्ट्र की बीजेपी नेत्री पंकजा मुंडे बुधवार देर शाम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची. जहां उन्होंने परिजनों के साथ सबसे पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किये. इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय का जप किया. पूजन संजय पुजारी व संजय शर्मा ने सम्पन्न कराया. बता दें कि सावन के महीने में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. राजनेता भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं. बीजेपी नेत्री पंकजा मुंडे ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. मंदिर समिति ने उनको लड्डू प्रसादी और बाबा की तस्वीर भेंट की. दरअसल, बाबा महाकाल का मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है. रोजाना यहां बड़ी संख्या में भक्त देश-विदेश से पहुंचते हैं.