सिंगरौली में 6 महीने पहले हुई चोरी का माडा पुलिस ने किया खुलासा - सिंगरौली क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली जिले की माडा पुलिस ने घर में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवर चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं जिसकी कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है. बीते 6 महीने पहले रजमिलान के एक घर में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवर चुरा लिये गये थे. आरोपी ने बड़े शातिर तरीके चोरी के माल को अपने घर में गाड़ रखा था. एएसपी शिव कुमार शिंदे ने बताया कि "बीते साल 14 अक्टूबर को धनवंती साहू के सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने घर में रखे करधन, पायल, 2 लॉकेट व मंगलसूत्र को चुरा लिया था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छह महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सोनू रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है."