नाग-नागिन का जोड़ा जब करने लगा प्रेम मिलाप, देखें VIDEO - नीमच नाग नागिन का प्रेम का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। आमतौर पर जंगल या घर के आसपास भी नाग और नागिन के जोड़े को देखने से लोगों में दहशत फैल जाती है, लेकिन राह चलते अगर ऐसा दृश्य दिख जाए, तो उनके पैर अपने आप ठहर जाते हैं. खासकर जब नाग और नागिन एक-दूसरे के साथ प्रेम मिलाप करते नजर आएं. तब यह दृश्य बड़ा रोमांचक हो जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा नीमच ग्वालटोली के पास नाले में एक नाग-नागिन का देखने मिला, जहां ये एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे थे. वीडियो में नाग-नागिन प्रेम करते हुए कभी सिर में हवा में लहराते हैं, तो कभी जमीन पर रेंगने लगते हैं. देखने में यह दृश्य फिल्मी लगता है, लेकिन हकीकत है. इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. यहां तक कि कुछ लोग उनका वीडियो भी बनाने लगे. नाग-नागिन बेपरवाह एक-दूसरे में प्यार लुटाते रहे. आप देख सकते हैं कि प्यार करते समय वह अपने शरीर को कई फीट ऊपर उठा लेते हैं. वीडियो देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.