VIDEO: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, पथराव किया तो हिंसक होकर ग्रामीण पर किया हमला - झाबुआ के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। जंगल से निकलकर एक तेंदुआ डूंगरालालू गांव में घुस आया, जिसने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. दरअसल तेंदुआ पुलिया के नीचे झिप कर बैठा था, जिसे देख ग्रामीणों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बाद तेंदुआ हिंसक हो गया और उसने ग्रामीणों की तरफ दौड़ लगा दी. ग्रामीणों की भीड़ में सबसे आगे ग्रामीण सुखराम मौजूद था, ऐसे में तेंदुए ने उसके सिर और हाथ पर पंजा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद तेंदुआ दूसरी तरफ भाग निकला. फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के अधिकारी तेजी से आगे बढ़े, उधर पुलिस ने भी सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा. अभी तेंदुआ एक नाले में जाकर छुपा बैठा है और वन विभाग उसके रेस्क्यू में लगा है. डीएफओ एचएस ठाकुर ने बताया "तेंदुए के रेस्क्यू के लिए उज्जैन से वन्य जीव विशेषज्ञ भी आ गए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि वन्य प्राणी से दूर रहे, क्योंकि वे हिंसक होते हैं और भीड़ की वजह से हमें रेस्क्यू करने में भी परेशानी होती है."