परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे जाएंगे लड्डू, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ऑडर
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इंदौर में कांग्रेसी और भाजपा के तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित मान रहे हैं, यही कारण है कि आज होने वाली मतगणना से पहले ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला और लड्डुओं को लेकर ऑर्डर दिए गए हैं. भाजपा का कहना है कि इंदौर जिले में तमाम विधानसभाओं पर भाजपा प्रत्याशी विजय होंगे, इसलिए 121 किलो लड्डू के साथ ही 9 बड़ी फूलों की माला बनवाई जा रही है. इसी के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस भारी मतों से सरकार बनाने जा रही है, इसलिए विजय जुलूस में 500 किलो तक के लड्डू बांटे जाएंगे के ऑर्डर, जिनके लिए ऑर्डर दिए गए हैं.