Khargone: रूप चौदस पर महिलाओं में दिखा उत्साह, ब्यूटी पार्लरों में दिखी भीड़

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
खरगोन। कार्तिक माह में चौदस दीपोत्सव को रूप चौदस के रूप में मनाए जानें की परम्परा है. इस दिन को छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाता है. खासकर महिलाओं में पर्व को लेकर अधिक उत्साह देखा गया. महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं खरीदीं, सुबह से ही ब्यूटी पार्लरों में भारी भीड़ लगी रही जो देर शाम तक चलती दिखाई दी. इस दौरान श्रीजी कॉलोनी ब्यूटी पार्लर संचालिका किरण तोमर ने बताया कि महिलाओं ने पूर्व से ही बुकिंग कराई है. उन्होंने बताया कि पिछ्ले वर्ष की तुलना में इस वर्ष त्यौहार में ज्यादा उत्साह दिखाई दे रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने असुर आतंकी नरकसूर का वध करने के बाद जेल मे बंद 16 हजार एक सौ कन्याओं को आजाद कर सम्मान दिया था तब से ही रूप चौदस मनाने कि शुरुआत हुई है. chhoti diwali celebrate, roop chaudas khargone, khargone women, celebrate roop chaudas, khargone chhoti diwali, chhoti diwali celebrate, diwali 2022, diwali pooja, diwali pujan vidhi
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.