अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, पुलिस ने 1 आरोपी समेत 13 देसी पिस्टल बरामद किया - अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले की झिरन्या पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध 13 देसी पिस्टल और 2 अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ 1 आदतन अपराधी को पकड़ा है. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि "जिले की झिरन्या पुलिस ने डीएसपी और एसडीओपी भिकनगांव के निर्देशन पर एक टीम बनाई थी. जिसने झिरन्या क्षेत्र में एक झोपड़ी से आदतन अपराधी जो हाल ही में जेल से छूट कर आया था उसे गिरफ्तार किया है." बता दें कि ये आरोपी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था. जेल से छूटने के बाद फिर से उसने हथियार बनाने का काम शुरू किया था. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.