Khargone News: उप सरपंच और उसके पति ने सरपंच व उसके पति से की मारपीट, वीडियो वायरल - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18186196-thumbnail-16x9-fight.jpg)
खरगोन। जिले के झिरन्या ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिटावल की उप सरपंच और उसके पति की दबंगाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला उप सरपंच कल्पना बाई और पति रितेश पगारे ने सरपंच दुर्गा बाई के पति टीनूपाल के साथ जूते से मारपीट की. दरअसल, ग्राम पंचायत में होने वाले नाली निर्माण के कार्य को सरपंच दुर्गा बाई ने उप सरपंच के पति को नहीं दिया था. इससे नाराज और आक्रोशित उप सरपंच व उसके पति रितेश ने खुद सरपंच और उसके पति के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला सरपंच दुर्गा बाई की गोद में एक वर्ष का बेटा भी था. इस मामले को लेकर पीड़ित सरपंच व उसके पति ने चैनपुर थाने में शिकायत दी है. मामले में महिला सरपंच दुर्गा बाई ने बताया कि "उप सरपंच और उसके पति ने मेरे, मेरे पति और बच्चे के साथ मारपीट की है. मैं सुबह से थाने में बैठी हुई हूं, लेकिन अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई है."