खरगोन बस हादसे में 25 लोगों की मौत पर कांग्रेस विधायक की मांग, परिवहन मंत्री इस्तीफा दें
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। जिले में मंगलवार को हुए बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है. अब कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने इस घटना में हुए घायलों के इलाज में हो रही कोताही को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने कहा कि "परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को इस्तीफा दे देना चाहिए. जिले की आरटीओ बरखा गौर को निलंबित करने की जगह उन्हें तत्काल बर्खास्त करना चाहिए. इस हादसे को 3 दिन होने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी तक मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलने तक नहीं आए हैं, सीएम को आना चाहिए था." उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही उनके परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए.