Khandwa Hit And Run Case: कार की टक्कर से फुटबॉल की तरह उछला बाइक सवार, Video में देखें खौफनाक हादसा.. - खंडवा सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने टोल नाके पर बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. कार की टक्कर से युवक उछलकर दूर जा गिरा. फिलहाल घटना काे लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, घटना शहर से करीब 7 किमी दूर ग्राम सिहाडा के पास मूंदी रोड की है. दरअसल आनंद नगर निवासी जीतू सिंह रात करीब 9 बजे मूंदी तरफ से आनंद नगर आ रहे थे. तभी सिहाडा के पास टोल नाके के स्पीड ब्रेकर पर अपनी बाइक की गति धीमी की, इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सहित जीतू सिंह हवा में उछलकर किसी फिल्म में दिखाए जाने वाले स्टंट की तरह नीचे गिर गए. इसके बाद घायल जीतू को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, यह घटना टोल नाके पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि कार चालक कितनी तेज रफ्तार में था. फिलहाल घटना के बाद से कार चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश मोघट थाने की पुलिस कर रही है.