katni Crime News: लोकायुक्त पुलिस को देख नोट निगल गया पटवारी, देखती रह गई पुलिस, अस्पताल जाने की आई नौबत - कटनी में पटवारी ने ली रिश्वत
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों को रिश्वत खाते तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन रिश्वत को निगलने का एक हैरान करने वाला मामला कटनी से सामने आया है. कटनी जिले में पदस्थ एक पटवारी को जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा तो पटवारी ने रिश्वत की रकम मुंह में चबा कर निगल डाली. जबलपुर लोकायुक्त के मुताबिक कटनी जिले के बिलहरी में पदस्थ पटवारी गजेंद्र सिंह ने जमीन के एक मामले में फरियादी से पांच हजार रूपए की रिश्वत मांग की थी. फरियादी चंदन सिंह लोधी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की थी. जिसके बाद आज लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बिलहरी पहुंचकर पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होते ही पटवारी ने रिश्वत के नोटों को मुंह में डालकर चबाना शुरु कर दिया. उसके मुंह से नोट निकलवाने के लिए लोकायुक्त टीम को काफी मशक्कत करती रही, लेकिन जब नोट निकलवाने में नाकाम रही तो उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां भारी मशक्कत के बाद आखिरकार रिश्वत के नोटों को निकाला गया.