Katni News: दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने किए हवाई फायर, पुलिस ने अरेस्ट कर निकाला जुलूस
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को अरेस्ट कर शहर की गलियों में पैदल जुलूस निकाला. गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शेर चौक में रामनवमी के दूसरे दिन देर रात भट्टा मोहल्ला निवासी गणेश निषाद पर 3 बदमाशों ने हमला किया था और इसके बाद इलाके में दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने बंदूक से हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए थे. जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया और पूरे शहर में जुलूस निकाला. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि ''रामनवमी के दूसरे दिन देर रात्रि आरोपी मोनू ठाकुर, शिशिर ठाकुर और शुभम भट्टी ने भट्टा मोहल्ला निवासी गणेश के साथ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद इलाके में दहशत फैलाने के लिए बंदूक से हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए थे, जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था. इसी वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और हथकड़ी लगा शहर की मुख्य सड़कों से जुलूस निकला गया.''