कमलनाथ का शिवराज सरकार पर निशाना, कहा- CM को अब याद आ रही हैं बहना - कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। सिहावल विधानसभा क्षेत्र के देवसर में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें वे पत्रकारों से सिंगरौली जिले की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार बनने के बाद जिले की समस्याओं को दूर करने का वचन दिया. प्रेस वार्ता में कमलनाथ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज अब मुख्यमंत्री नहीं रह गए हैं बल्कि वह शिलान्यास, घोषणा की झूठी मशीन बन गए हैं. आज उन्हें बहनें, कर्मचारी और आम जनता की याद आ रही है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर जीतने का मंत्र भी दिया.