उज्जैन में कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर की विंग से टकराया कांग्रेस का झंडा, सुरक्षा गार्ड ने धक्का देकर हटाया - उज्जैन में कमलनाथ की सुरक्षा में चूक
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को भले ही करीब 4 महीने बाकी हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपनी तरफ से पुरजोर मेहनत कर रही है, क्योंकि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनाना है. इसको लेकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री आज उज्जैन जिले के महिदपुर दौरे पर पहुंचे थे. जहां हेलीपैड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जिसका एक वीडियो कार्यक्रम के बाद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल कमलनाथ का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड हुआ ही था कि अचानक कार्यकर्ताओं व नेताओ में कमलनाथ से मिलने की होड़ मच गई. कुछ कार्यकर्ता हेलिकॉप्टर बंद होने से पहले हेलीकॉप्टर के पास ही पहुंच गए. जिससे पार्टी का झंडा हेलीकॉप्टर की पंखे में फंस गया और फट गया. कमलनाथ की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्डों ने कार्यकर्ताओं को धक्का देकर पीछे किया. यहां गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बता दें कमलनाथ उज्जैन में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.