Kalicharan On Hindu Vote Bank: सावन के पांचवें सोमवार पर महाकाल पहुंचे कालीचरण महाराज, हिंदू वोट बैंक पर दिया ये बयान - महाकाल पहुंचे कालीचरण महाराज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-08-2023/640-480-19206786-thumbnail-16x9-ujjain.jpg)
उज्जैन। कालीचरण महाराज सावन के पांचवे सोमवार पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "सड़े हुए जातिवाद वर्णवाद का नाश करिए और धर्म ध्वजा के नीचे सभी हिंदुओं को एक कीजिए. जब तक देश में जातिवाद वर्णवाद, भाषावाद, पंथवाद फैला हुआ है. तब तक आक्रांताओं का तांडव चलता रहेगा. जबकि यह तांडव महाकाल का होना चाहिए. लव जिहाद को लेकर उनके द्वारा दिए बयान पर उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू एकीभूत नहीं होगा. तब तक यह तांडव चलता रहेगा, देश में जो ताकतें सक्रिय हो रही है. इसका एक ही कारण है कि हम हिंदूओं का एकीभूत ना होना और जातिवाद में बाटें रहना. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी हिंदूओं को एक होना जरूरी है. जो हिंदू हित की बात करें उसी को मतदान करें. हमारा यही कहना है कि जो मंदिर हमारे तोड़े है वे मंदिर वापस मिले."