CM पद पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, 2023 में ये होगा बीजेपी का चेहरा - सीएम फेस पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सोमवार को जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं इस बात का पता उन्हे अखबारों को पढ़ने के बाद पता चलता है. विजयवर्गीय ने स्पष्ट कहा कि वे सीएम पद के दावेदार नहीं हैं. अगला चुनाव भी मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी. एमपी में विधानसभा चुनावों से पहले सीएम पद को लेकर अक्सर सुगबुगाहट सुनाई देती है. कई बार तो दूशरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह एमपी में भी सीएम का चेहरा बदलने जानें के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर एमपी में बीजेपी सीएम शिवराज के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में उतर रही है.