Jhabua villagers migrated मजदूरी करने गुजरात गया था परिवार, खेत में काम करते वक्त सबकी तबीयत बिगड़ी, 6 साल की बच्ची की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। रोजगार के लिए पलायन करने वाले परिवारों के मन में घर छोड़ने की पीड़ा के साथ कुछ ऐसे दर्द भी छिपे होते हैं जिन्हें सुनकर कोई भी सिहर जाए. ऐसा ही एक वाकिया झाबुआ जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित ग्राम कयडावद बड़ी का सामने आया है. यहां के बिलवाल फलिए के भूरिया परिवार के कुछ ग्रामीण गुजरात के कच्छ जिले के ग्राम नलिया गंगा बेर में मजदूरी करने गए थे. वहां कपास के खेत में कपास बीनने समय अचानक सबकी तबीयत खराब हो गई, उन्हें चक्कर आने लगे और कुछ देर में उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. ऐसे में गुरुवार को पूरा परिवार झाबुआ लौट रहा था, रास्ते में 6 साल की बालिका नितल पिता बल्लू भूरिया की मौत हो गई. वहीं बल्लू, तरु, शीतल और मैना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार सुबह जब पटवारी जालम सिंह अमलियार गांव पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों ने पूरी स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद राजस्व निरीक्षक पुनिया परमार भी गांव पहुंचे और पंचनामा बनाया, साथ ही मृतक नितल के शव का पोस्ट मार्टम करवाने की हिदायत दी, ताकि मृत्यु की असली वजह पता चल सके. राजस्व निरीक्षक पुनिया परमार ने बताया कि पटवारी से सूचना मिली थी कि कयडावद बड़ी के कुछ ग्रामीण गुजरात मजदूरी करने गए थे, उनकी तबीयत अचानक खराब हुई है, परिवार की एक बच्ची की मौत हो गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST