रिस्ते शर्मशार! 9 साल की मासूम से नाबालिग मामा ने किया दुष्कर्म, फिर गला दबाकर की हत्या - झाबुआ में नाबालिग ने भांजी का रेप कर हत्या कर दी
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। पिटोल क्षेत्र के ग्राम कोटड़ा में 9 साल की बच्ची के साथ ज्यादती के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही धरदबोचा. आरोपी रिश्ते में नाबालिग का मामा लगता है और खुद भी नाबालिग है. शुक्रवार को एसपी अगम जैन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान बच्ची लापता हो गई थी. जिसके एक दिन बाद उसका शव झाड़ियों में मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ज्यादती और हत्या की पुष्टि हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम सक्रिय हुई और पूछताछ के बाद शक के आधार पर बच्ची के 17 वर्षीय मामा को पकड़ा गया. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को देर तक गुमराह करने बाद आखिरकार दुष्कर्म के बाद हत्या का गुनाह कबूल लिया. आरोपी ने रात को घर के बाहर अपनी भांजी के साथ ज्यादती की. जिससे वह बेहोस हो गई, ऐसे में डर कर उसने अपनी भांजी का गला दबाकर हत्या कर दी और नदी के किनारे झाड़ियों में शव को छिपाकर भाग गया.