झाबुआ भाजपा अध्यक्ष का बयान, आदिवासी संगठन जयस को बताया देशद्रोही [VIDEO] - झाबुआ जिलाध्यक्ष का जायस पर बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष (Jhabua BJP President ) भानू भूरिया ने जयस संगठन को लेकर बड़ा बयान दिया है. भूरिया ने कहा कि आने वाले समय में न कांग्रेस दिखेगी और न ही उसका साथ देने वाले ऐसे कोई भी देशद्रोही संगठन दिखेंगे. जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद शुक्रवार को भानू भूरिया पहली बार झाबुआ आए थे. जहां भानू भूरिया सबसे पहले राजगढ़ नाके पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा स्थल पहुंचे और माल्यार्पण किया. भानू के साथ तीन पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, ओम प्रकाश शर्मा और दौलत भावसार मौजूद थे. इस मौके पर जयस को लेकर भानू ने कहा कि जयस सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है. झाबुआ जिले में उनको कोई चुनौती नहीं है. जयस ने समाजसेवा के नाम पर अपनी रोटियां सेंकना शुरू किया और बाद में देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांटने वाली कांग्रेस का समर्थन किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST