जया किशोरी के भजनों में झूमें भक्त, मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Apr 15, 2023, 11:05 PM IST

thumbnail

रतलाम। जया किशोरी के मुखारविंद से रतलाम के कनेरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया. चौथे दिन कथा में समुंद्र मंथन, वामन अवतार, राम अवतार भी मनाया गया. कृष्ण जन्म उत्सव में गीतों पर भक्त खूब झूमें. कथा के चौथे दिन जया किशोरी ने तृप्ति का मार्ग बताया. जया ने कहा कि भोगों का उपयोग जन्मों से करते आ रहे हो पर तृप्ति नहीं मिली. भगवान कहते हैं कि इन चीजों में तृप्ति नहीं मिलती. तृप्ति चाहिए तों त्याग करना पड़ेगा पर मनुष्य कुछ समय के लिए भर भी त्याग नहीं कर पाता. भगवान कहते हैं हर चीज में मर्यादा रखो हर चीज बदली नहीं जाती. शादी आपको ही करनी होती है, खाना भी आपको खाना है, ये कोई और नहीं कर सकता. मत्यु में मेरे बदले तुम मर जाओ, जिस दिन ऐसा हो गया कि यमराज आए और तुम चलो कहना शुरू कर दे तों, कहने वाले पीछे हट जाएंगे. यह कहने वाले कि इसके बदले में मर जाता तों अच्छा होता. इसलिए सत्संग भी बदला नहीं जाता. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.