Ujjain Mahakaleshwar Temple: चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद पानी से धोया गया मंदिर, भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल ने दिए दर्शन..
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। चंद्र ग्रहण 1:05 पर शुरू हुआ था और ग्रहण मध्य की स्थिति में रात्रि 1:44 तक रहा, इसके बाद ग्रहण मोक्ष की ओर 2:24 तक समाप्त हो गया. लेकिन सूतक लगने के बाद सभी मंदिरों में दर्शन व्यवस्थाएं बंद हो गई थी. ऐसे ही उज्जैन में भी चंद्र ग्रहण को लेकर कल शाम से ही सूतक लगने के बाद अधिकतर मंदिरों में पट बंद कर दिए गए थे, लेकिन महाकालेश्वर मंदिर के पट बंद नहीं हुए थे. रात को शयन आरती के बाद बाबा महाकाल मंदिर के पट बंद हुए, इसके बाद आज सुबह भस्म आरती के लिए पट खोलने से पहले मंदिर परिसर को पानी से धोया गया और फिर बाबा महाकाल के दरबार के पट खोले गए. फिर पुजारियों द्वारा भगवान महाकाल को स्नान कराया गया और पंचामृत अभिषेक कर भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर गणेश जी के रूप में तैयार किया गया, इसके बाद महाकाल की आरती की गई. बाद में श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल ने दर्शन दिए.