Jabalpur Protest Rally जबलपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बरगी विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक संजय यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों ग्रामीणों के साथ सड़कों पर उतरे.पूर्व निर्धारित घोषणा के मुताबिक कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीणों ने विशाल विरोध रैली निकाली. घंटाघर के समीप पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण बेकाबू हो गए. पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट तक पहुंचने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं विधायक संजय यादव ने बरगी क्षेत्र की उपेक्षा का लगाया है, उनका कहना है कि ''बरगी में जनसमस्याओं और बड़ी परियोजनाओं के अमल में जानबूझकर अनदेखी की गई है''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST