इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती अब तीन तलाक पर आकर हुई खत्म... - जबलपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18708316-thumbnail-16x9-ko.jpg)
जबलपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर प्यार में बदली और दोनों ने निकाह भी कर लिया, लेकिन महज 6 महीने में ही दूल्हे के सिर से प्यार का भूत उतर गया. उसने तीन तलाक कहकर अपनी बीवी को तलाक दे दिया. यह दिलचस्प मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है. हनुमान ताल थाना क्षेत्र के ठक्कर गांव में रहने वाला मोहम्मद कलीम नाम के युवक ने पत्नी को 7 मार्च को तीन तलाक कहकर घर से भगा दिया. उसकी बीवी की इंस्टाग्राम के जरिए जबलपुर के ठक्कर ग्राम इलाके में रहने वाले मोहम्मद कलीम से दोस्ती हुई थी. परिवार वालों की रजामंदी न होने के बावजूद भी युवती ने कलीम के साथ निकाह कर लिया. दोनों कुछ महीने ही साथ रह पाए. इस बीच कलीम ने शादी के तीसरे महीने में बीवी को तीन तलाक कह दिया. मामला अब पुलिस की चौखट तक पहुंच चुका है. जबलपुर के हनुमान ताल थाना पहुंची. पीड़िता ने अर्जी देकर मोहम्मद कलीम पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सभी पक्षों के बयान लेने के बाद इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी.