Jabalpur News: फसल काटते समय हार्वेस्टर में निकली चिंगारी, चंद मिनटों में 7 एकड़ की फसल राख - Madhya Pradesh News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 5, 2023, 5:14 PM IST

जबलपुर। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर चरगवां थाना क्षेत्र के दपकिया गांव के किसानों की साल भर की मेहनत पर आग ने पानी फेर दिया. मिली जानकारी के अनुसार किसान गेंहू की फसल को हार्वेस्टर से कटवा रहे थे. इसी दौरान हार्वेस्टर से चिंगारी निकली और फसल पर जा गिरी, जिससे आग भड़क उठी और तेजी से खेतों में फैल गई. देखते ही देखते किसानों की करीब 7 एकड़ में फसल जलकर राख हो गई. इससे तीन किसानों को करीब साढ़े 3 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पहले किसानों ने पेड़ की टहनियों एवं घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वही, ग्राम पंचायत बिजना की सरपंच ममता बाई पटेल का कहना है कि "क्षेत्र में जब भी कोई आगजनी की घटना होती है तो उसके लिए दमकल वाहन को 50 किलोमीटर की दूरी तय करके आना होता है, लेकिन तब तक लोगों की मेहनत जलकर खाक हो जाती है." सरपंच ने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार दमकल के वाहन की मांग की है, लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.