Jabalpur Murder Case: मालिक के पैसों की नौकर ने पी शराब, गुस्से में उतारा मौत के घाट - जबलपुर में मालिक ने नौकर की हत्या की
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले के सिहोरा में सोमवार को हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले हार्वेस्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव सिंह लमकना गांव के निखिल पटेल के साथ मिलकर हार्वेस्टर चलवाता था. निखिल ने उसे किसानों के खेत में हार्वेस्टर चलाने और पैसे वसूल कर उसे देने के की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बदले में निखिल उसे 300 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मजदूरी देता था. दो दिन पूर्व शिव सिंह ने गांव के किसानों के खेत में हार्वेस्टर चलाने के बाद करीब 5 हजार रुपयों की वसूली की, लेकिन उन पैसों को निखिल को ना देकर उससे शराब पी ली और जुआं खेल लिया. जब शिव सिंह से निखिल ने पैसे मांगे तो दोनों में विवाद हो गया. शिव सिंह निखिल के साथ गाली-गलौच करते हुए भाग गया. इसके बाद निखिल ने उसकी पिटाई करने का मन बना लिया. देर रात वह खेत में एक पेड़ के नीचे डंडा लेकर छिप गया, जहां शिव सिंह सोता था. जैसे ही शिव वहां पहुंचा तो निखिल ने डंडे से उसके सिर पर वार किया. जिससे वह घायल हो गया. शिव के साथ मारपीट करने के बाद निखिल वहां से भाग निकला. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो निखिल पर संदेह गया. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और निखिल ने शिव के सिर पर डंडे से वार करने के अपराध कबूल कर लिया. बहरहाल पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर लिया है.