नशे का इंजेक्शन बेच रहा था नशेड़ी, लोगों ने पकड़कर कर दी पिटाई VIDEO - जबलपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शहर में अवैध नशे की दवाओं का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसमें नशे की कई गोलियां और नशे के इंजेक्शन शामिल हैं. जिले के उपनगरीय इलाके रांझी में शनिवार सुबह लोगों ने एक अधेड़ उम्र के आदमी को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. आदमी के हाथ में नशे का एक इंजेक्शन था और वह खुद भी बहुत ज्यादा नशे में था. जब लोगों ने इससे सख्ती से पूछताछ की तो पता लगा कि नशे का इंजेक्शन बेचता भी है. लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर रांझी पुलिस के हवाले कर दिया है. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. बता दें नशीली दवाओं के कारोबार करने वाले लोगों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. इसमें एनडीपीएस एक्ट ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट एमपी ड्रग एक्ट 1949 के तहत आरोपी को उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है.