जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा संविधान के हिसाब से अगर देश चले तो वही है रामराज्य - समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 17, 2024, 9:03 PM IST
जबलपुर। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे.यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने अयोध्या रामलला मंदिर और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि संविधान के हिसाब से अगर देश चले तो वही है रामराज्य है. इसके साथ ही अखिलेश ने संविधान की मूल भावना के अनुरूप हक और सम्मान न मिलने का भी आरोप लगाया. 22 जनवरी को कार्यक्रम करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि उम्मीद है राम राज्य क्या है इसके बारे में जिम्मेदार सोचेंगे. दिल्ली में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सीट बंटवारे को लेकर कहा की जल्द ही सीटों को लेकर बंटवारा हो जाएगा. कांग्रेस और सहयोगी दलों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी उत्तरप्रदेश में बीजेपी को हराने का काम करेगी.