अवैध शराब के काम में संलिप्त 10 लड़कों ने कई राउंड किए फायर, बाल-बाल बचा युवक, देखें VIDEO - जबलपुर में फायरिंग में युवक बचा
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। शहर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों ने एक युवक पर दनादन फायरिंग कर दी. बुधवार देर रात पांच मोटरसाइकिल पर 10 लड़के युवक के घर पहुंचे. युवक घर के बाहर टहल रहा था. बाइक से उतरते ही एक आरोपी ने युवक पर गोली चलाना शुरू कर दिया. युवक गलियों में भागता रहा. हमलावर ने कई राउंड फायर किए, लेकिन निशाना चूक गए और युवक की जान बच गई. बताया जा रहा है कि नवरात्र में जवारे निकलने के दौरान हनुमानताल में रवि तिवारी और आयुष चौधरी में धक्का-मुक्की को लेकर विवाद हो गया था. आयुष और उसके साथियों ने रवि के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी. रवि ने इसकी शिकायत हनुमानताल पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने आयुष और उसके साथियों को गिरफ्तार भी किया था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने रवि पर फायरिंग कर दी. रवि ने पुलिस को बताया कि हमलावर सभी शराब का अवैध काम करते हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.