Jabalpur crime news कलयुग! पैसों के लालच में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, पैसों की लालच में एक पुत्र ने अपने पिता की नृसंश हत्या (Son Killed Father in Jabalpur) कर दी और मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में मां की पेंशन को लेकर बाप और बेटे में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने लोहे के पाइप से पिता के सिर में दनादन वार कर पिता की नृशंस हत्या कर दी. बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुखदेव धुर्व ने बताया कि ''मृतक विश्वनाथ साहू पेशे से किसान था और उसकी दो पत्नियां हैं, पहली पत्नी एमपीईबी प्यून के पद से रिटायर्ड हो चुकी है, महिला का एक बेटा जित्तू राय है. जित्तू मां को मना करता था कि पिता को पेंशन के पैसे ना दे. जिसको लेकर बाप-बेटे में आए दिन विवाद हुआ करता था. इसी विवाद के चलते जित्तू ने पिता की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST