वेंकटेश मंदिर का रविवार को होगा भूमि पूजन, एमपी की राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे शामिल - इटारसी तिरुपति मंदिर उदघाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोठी न्यास ने इटारसी के धौखेड़ा स्थित रामानुज नगर में विशाल भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का निर्माण करने जा रही है. लगभग 5 एकड़ में यह मंदिर ओबैदुल्लागंज बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन हाइवे इटारसी के पास बनेगा. इस परिसर का नाम बैकुंठ सुदर्शन धाम रखा गया है. वेंकटेश मंदिर का भूमि पूजन रविवार 6 नवंबर को किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रंग मंदिर वृंदावन के गोवर्धन आचार्य रंगाचार्य स्वामी जी महाराज और मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल रहेंगे. itarsi lord venkateswara tirupati balaji temple, itarsi tirupati temple inauguration governor join, mp governor mangubhai patel
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST