नलों से पीतल की टोटी चुराने वाला युवक CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस - Indore crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि, वह अब सरकारी सामानों की भी चोरी करने से बिल्कुल नहीं कतरा रहे हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 सहित आसपास की कालोनियों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नल लाइन डाली जा रही है. इस दौरान नलों में पीतल की टोटी लगाई जा रही है, लेकिन पीतल की टोटियों को चोर चुराकर ले जा रहे हैं. रहवासियों ने जब अपने घर के सामने नलों की टोटी गायब देखी तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें कुछ बदमाश टोटी निकालते नजर आए. रहवासियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि सीसीटीवी में जो लोग चोरी करते दिख रहे हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.