Indore Crime News: सिक्योरिटी एजेंसी संचालक ने पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल से की अभ्रदता - सिक्युरिटी एजेंसी संचालक ने की मारपीट
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कनाडिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का डालने का प्रकरण दर्ज किया है. कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेश प्रजापति की शिकायत पर आरोपी अशोक कुमार गुनावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. उनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान आरोपी अशोक गुनावत बिना अनुमति के हवालात के पास पहुंचा और जवानों से विवाद करने लगा. जब कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ने उसे रोका तो उनके साथ अभद्रता करते मारपीट की. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपी अशोक गुनावत सिक्योरिटी एजेंसी संचालक है. जिन लड़कों को पुलिस ने चोरी की शंका के आधार पर पकड़ा है, वे उसी की एजेंसी में काम करते हैं. इस मामले में डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.