Indore School Bus Accident: बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस अचानक पलटी, VIDEO में देखें कैसे बची 15 मासूमों की जान - इंदौर में स्कूल बस अचानक पलटी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 21, 2023, 10:15 PM IST
इंदौर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया, जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिजलाय गांव के सिटी कांवेट पब्लिक स्कूल की बस अचानक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिस समय यह घटनाक्रम हुआ, उस समय तकरीबन 15 बच्चे बस में सवार थे और इस दौरान तकरीबन तीन बच्चों को गंभीर चोट आई है. फिलहाल तीनों बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में गांधीनगर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, वहीं एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि "बस किन कारणों के चलते पलटी है, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि बस की गति तेज थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित हुई और अचानक से पलट गई. ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही का प्रकरण दर्ज किया गया है."