सरवटे बस स्टैंड पर भिक्षुक छीन रहे पैसा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बोले-भिक्षुक मुक्त अभियान असफल - Indore beggars snatched money
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर में अब भिक्षुकों की समस्या गहराती जा रही है. पड़ोसी राज्य राजस्थान समेत सीमावर्ती अन्य राज्यों से आने वाले भिकारी इन दिनों सड़कों पर लोगों के पैसे छीन कर लूटपाट कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामला इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास का है. यहां कुछ महिला भिक्षुओं ने ऑटो सवारी के पैसे छीन लिए. इसका विरोध करने पर वहां पर मौजूद अन्य भिक्षुक महिलाओं ने युवक के साथ जमकर विवाद किया. राह चलते कुछ लोगों ने इस विवाद का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ भिक्षुक महिलाएं एक युवक से विवाद कर रही हैं. इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने भिक्षुक मुक्त अभियान को पूरी तरह असफल बताया. उन्होंने कहा कि, देश का सबसे स्वच्छ शहर में भिक्षुक मुक्त नहीं हो पा रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, इंदौर नगर निगम करोड़ों रुपए भिक्षुक पुनर्वास पर खर्चा कर रही है, लेकिन शहर से भिक्षुक कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में जो संस्थाएं शहर के भिक्षुओं को लेकर काम कर रही हैं जिन्हें नगर निगम ने अधिकृत किया है. यदि वह संस्थाएं सही से काम नहीं कर रही तो उन्हें ब्लैक लिस्ट में डालना चाहिए.