संपत्ति विवाद, बयान देने पहुंची 92 साल की बुजुर्ग महिला,परिवार को बचाने के लिए खुद आगे आईं - थाने पहुंची इंदौर की वृद्ध महिला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17195121-988-17195121-1670934306985.jpg)
इंदौर। पुलिस हमेशा सीनियर सिटीजन की मदद का आश्वासन देती है, लेकिन मंगलवार को एक मामले सामने आया है, जहां 92 वर्षीय एक सीनियर सिटीजन महिला को अपने परिवार के बचाव के लिए बयान देने थाने आना पड़ा. पुलिस अधिकारियों के पास बुजुर्ग महिला पहुंची और अपने परिवार के बचाव में बयान दिए(Indore old woman reached police station). वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उनके परिवार में एक संपत्ति का विवाद चल रहा है, उसी के संबंध में उनके परिवार से जुड़े हुए कुछ लोगों को बयान के लिए बुलाया था, लेकिन 92 वर्षीय बुजुर्ग क्यों आई है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्हें पुलिस की तरफ से नहीं बुलाया गया था, उनके परिवार वाले उन्हें यहां लाए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST