गरीबों के हिस्से का राशन खुले बाजार में बेच रहा था दुकानदार, खाद्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने धरदबोचा - राशन दुकान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18067186-thumbnail-16x9-food.jpg)
इंदौर। जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित राशन दुकान में मिलने वाला सामान खुले बाजार में बेचा जा रहा था. मामले को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदार मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि सयाजी होटल के पीछे राशन दुकान चलाने वाला मोहम्मद इरफान गरीबों को बांटे जाने वाले राशन की कालाबाजारी कर रहा था. इसकी भनक मिलते ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उस पर नजर रखी. तस्दीक होते ही उन्होंने पुलिस को इसकी इत्तिला दी. एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राशन दुकान का सामान खुले बाजार में बेचने की शिकायत की थी. इसके आधार पर मोहम्मद इरफान के खिलाफ कालाबाजारी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है.