2 जून को है नेपाल के प्रधानमंत्री का इंदौर दौरा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का दौरा करने वाले हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. वहीं, जिन जगहों पर नेपाल के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हैं, उन जगहों पर जाकर 1000 से भी ज्यादा पुलिस कर्मी के द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है, तो वहीं ड्रोन के साथ ही अलग-अलग तरह से सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा जा रहा है. पुलिस की रूट से लेकर रुकने तक की व्यवस्था पर पैनी नजर रहेगी. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के प्रस्तावित इंदौर दौरे की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड उज्जैन महाकाल के दर्शन एवं आईटी ईको सिस्टम, टीसीएस और इंफोसिस का अवलोकन भी करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी के लिए इंदौर आएंगे.