Indore News: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के समर्थन में छोड़े काले गुब्बारे, कहा- लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र के साथ अन्याय - मध्यप्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता निरस्त करने का देश भर में जमकर विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष काले गुब्बारे छोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने काले कारनामों को दबाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है. कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने कहा कि राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि एक अकेला व्यक्ति पैदल चलकर देश की जनता को इकट्ठा करना चाहता है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके व्यापारी मित्रों की सच्चाई दबाना चाह रहे हैं. जोशी का कहना है कि कोर्ट ने जो किया है, उसका जवाब कोर्ट में दिया जाएगा, लेकिन लोकसभा को ऐसी क्या जल्दी थी कि राहुल की तत्काल सदस्यता रद्द की गई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, राहुल गांधी हैं कोई वीर सावरकर नहीं है कि डर के माफी मांग ले, वे शेर हैं और शेर ही रहेंगे.