Indore News: नगर निगम कर्मचारी की बल्ले से पिटाई करने वाले BJP MLA आकाश विजयवर्गीय ने अब लहराई तलवार - आकाश विजयवर्गीय ने अब लहराई तलवार
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 9:17 AM IST
इंदौर। नगर निगम कर्मचारी की बल्ले से पिटाई करने को लेकर सुर्खियों में रहे इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय अब तलवार घुमाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपना जन्मदिन मनाने के दौरान विधायक ने तलवार लहराई. विधायक आकाश विजयवर्गीय के कार्यकर्ताओं ने शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम रखा. इस दौरान बड़ी संख्या में उनकी विधानसभा सीट के अलावा इंदौर क्षेत्र क्रमांक 2 के कार्यकर्ता पहुंचे. इस अवसर पर सिख समाज एवं भाजपा कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे. सिख समाज के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर आकाश विजयवर्गीय को तलवार भी भेंट की. वहीं नारेबाजी करते हुए अन्य लोगों ने भी म्यान से तलवार निकालकर लहराना शुरू कर दिया.