Indore News: नये पुलिस कमिश्नर ने नये पुलिस कंट्रोल रूम पर की जनसुनवाई, पीड़ितों को दिया कार्रवाई का आश्वासन - नवागत पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मंगलवार को पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस जनसुनवाई आयोजित की गई. इस जनसुनवाई में नवागत पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शिकायतकर्ताओं की शिकायत को सुना और संबंधित थाने के प्रभारियों को जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण करने के दिशा-निर्देश दिए. इस जनसुनवाई में पारिवारिक, जमीन संबंधी, धोखाधड़ी और गुम हुए बच्चों से जुड़ी शिकायतों के आवेदन आये थे. पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बतया कि मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में धोखाधड़ी और गुम हुए बच्चों संबंधित शिकायतें आई हैं, जिनकी जांच करने के दिशा-निर्देश दे दिए हैं. साथ में पुलिस कमिश्नर का कहना है कि 6 हफ्ते से अधिक कोई भी शिकायत पेंडिंग ना हो. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी संबंधी शिकायतों का जल्द निराकरण करें और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. इस जनसुनवाई में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना प्रभारी भी मौजूद थे.