Indore Murder Case: पूर्व BJP MLA के भांजे की हत्या के आरिपयों को 2 दिन की पुलिस रिमांड, युवती सहित सभी से पूछताछ जारी - युवती सहित सभी से पूछताछ
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व विधायक के भांजे की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात का रिक्रिशन भी करवाया जाएगा. देर रात चाय पीकर लौट रहे मोनू उर्फ प्रभास पर चाकू से हत्या करने के आरोपी तान्या, शोभित, ऋतिक व छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. युवकों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से आरोपियों को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हत्याकांड की घटना के बाद चारों आरोपी कहां फरार हुए. इस बारे में भी पूछताछ की जाएगी. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दो आरोपी उज्जैन चले गए थे. तान्या और शोभित किसी दूसरी जगह भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. शोभित, ऋतिक और छोटू के आपराधिक रिकार्ड सामने आ रहे हैं. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.