छेड़छाड़ के आरोपी की हुई जमकर पिटाई, लोगों ने किया पुलिस के हवाले - इंदौर में महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोपी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर: इंदौर में अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में शराब के नशे में सिटी बस में चढ़ कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. इंदौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर नशे में धुत युवक महिलाओं से छेड़खानी कर अश्लील हरकत कर रहा था. AICTSL के फील्ड ऑफिसर जय दुबे ने पकड़ा. जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. सिटी बस ऑफिसर ने बताया कि "युवक सिटी बस से राजवाड़ा आया और महिलाओं से अश्लील हरकत कर रहा था तो, मौके पर मौजूद सिटी बस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. हमलोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस आरोपी को थाने में ले जाकर कार्रवाई कर रही है. बता दें शहर में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है.