इंदौर में बेखौफ अपराधी! बदमाशों ने व्यापारी को पीटा, BJP नेता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर दी. इसके बावजूद भी थाने में प्रकरण दर्ज नहीं किया गया, तब पीड़ित व्यापारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर प्रकरण दर्ज कराया. पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, एमजी रोड थाना क्षेत्र में मुकेश चौकसे अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट कर दी. विधायक रमेश मेंदोला को अपने साथ ले जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को पूरा मामले से अवगत कराया गया जिसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया है. थाना स्तर पर जब बात नहीं सुनी गई तो व्यापारी ने नाराजगी भी व्यक्ति की है. पूरे ही मामले में व्यापारियों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं, वही अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST