महू के ग्रामीण क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, मौके पर वन विभाग का अमला - मौके पर वन विभाग का अमला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18199723-thumbnail-16x9-in-aspera.jpg)
इंदौर। महू और चोरल वन्य परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुए मौजूद हैं. जंगल के समीप ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर तेंदुए जानवरों का शिकार करने पहुंच जाते हैं. महू के ग्रामीण क्षेत्र घोड़ा खुर्द में एक बार फिर तेंदुए की सक्रियता देखी जा रही है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. शुक्रवार देर रात घोड़ा खुर्द गांव में एक तेंदुआ घुस आया.गांव में तेंदुए की खबर से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया. हालांकि ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक झोपड़ी में घुसे तेंदुए को बंद कर दिया.तेंदुए की गांव में पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. तेंदुआ झोपड़ी में ही है या वहां से जंगल में भाग गया.इसकी पड़ताल की जा रही है.ग्रामीणों का कहना है कि जंगल समीप होने के चलते अक्सर जानवरों के शिकार के लिए तेंदुआ गांव के समीप आ जाता है,जिससे डर का माहौल बना रहता है.