इंदौर में चलती बाइक में लगी आग, दमकल ने मौके पर पहुंचकर पाया काबू - Indore fire news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/640-480-18952633-thumbnail-16x9-aag.jpg)
इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के हाथीपाला में एक बाइक में अचानक से आगजनी की घटना घटित हुई. दरअसल बाइक सवार चालक को गाड़ी में से धुआं निकलते हुए नजर आया तो, उसने अपनी बाइक को सड़क के किनारे खड़े कर दिया और जैसे ही वह बाइक में से निकलते धुएं को देखने लगा तभी अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और थोड़ी ही देर में पूरी बाइक जलकर खाक हो गई. बाद में मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी बाइक जलकर खाक हो चुकी थी. राहत की बात है कि घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है.