इंदौर में स्कूल संचालिका को सम्मोहित कर गहनों की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर में गहनों की ठगी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल संचालिका को अपनी बातों में उलझा कर एक युवक स्कूल संचालिका से रुपए और जेवर लेकर फरार हो गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है. स्कूल संचालिका किरण अजमेरा ने पुलिस को बताया कि कलारिया धार रोड पर आशा किरण हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित करती हैं. उन्होने बतायो कि ऑफिस में एक युवक आया और उसने कहा कि उसकी मन्नत पूरी हुई है वह स्कूल में 21 हजार रुपए डोनेट करना चाहता है. उसने टेबल पर पैसे रख दिए किरण अजमेरा ने कहा कि वह स्कूल में पैसे दे सकता है. आरोपी ने इसके बाद अपनी जेब से सफेद रुमाल निकाला और उनके सामने घुमाने लगा. उसने कहा कि डोनेशन के रुपए के साथ आप अपने कुछ जेवर रुमाल में रखें और उसे टच करने के बाद पैसे और जेवर ले लें. किरण अजमेरा उसकी बातों में आ गई और अपने गहने निकालकर रुमाल में रख दिए. आरोपी इसके बाद वहां से पैसे और रुपये लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.