Indore:अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल का विस्तार,हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध,काम रुकवाया - हिंदू जागरण मंच ने काम रुकवाया
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम मुख्यालय परिसर में वर्षों पुरानी मजार है. आरोप है कि इसका धीरे-धीरे विस्तार किया जा रहा है. यहां टीन शेड लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जैसे ही ये सूचना हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवाया. इस दौरान काम कर रहे तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है. बता दें कि नगर निगम मुख्यालय परिसर में महापौर ऑफिस के सामने एक सार्वजनिक गार्डन बना हुआ है. जिसमें एक छोटी सी मजार बनी हुई है. धीरे-धीरे उसका अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है. हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया. वहां काम करने वाले तीन मजदूर मोहम्मद साहिल,अस्सलाम और अरबाज को पुलिस को सौंपा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि शादाब ने उन्हें काम पर लगाया है.